
मिनी मालदीप: मालदीप जैसी दिखने वाली इस खूबसूरत जगह पर लाखों रुपए नहीं बल्कि कुछ हजारों रुपए में घूमने का ले आनंद।
मालदीप इतनी खूबसूरत जगह है कि हर कोई घूमना चाहता है, लेकिन यह काफी महंगा होने के कारण सब लोग इसका आनंद नहीं ले पाते हैं, लेकिन मालती जैसी दिखने वाली खूबसूरत जगह और है जो कि भारत में स्थित है कम खर्च में घूमने और ले इसका आनंद, मालदीव जैसी दिखने वाली इस खूबसूरत जगह का ले पूरा आनंद, ले इसके बारे में पूरी जानकारी।
le roi, flouting hut टेहरी उत्तराखंड!
ये मध्य प्रदेश में बना हुआ यह खूबसूरत छोटा मालदीव इसकी दिल्ली से 350 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और ऋषिकेश से यह 83 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। समुद्र के बीच में बसा हुआ यह समुद्र में चारों ओर पानी ही पानी का नजारा देखने को मिलता है यहां के आने वाले टूरिस्ट पहाड़ों का लुप्त उठाते हैं और इसकी बालकनी की से पहाड़ों का काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।
इसके लग्जरी रूम काफी देखने में खूबसूरत लगते हैं और इसके बालकनी का नजारा जो बाहर पहाड़ और नदी के बीचों-बीच बसे हुए छोटे मालदीप जैसा प्रतीत कराता है यह बहुत ही खूबसूरत दिखने में है और रात के समय इसका नजारा आप एक बार चले जाओ तो आप बोलोगे नहीं।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published