करियर फंडा: मॉडल एग्रीकल्चर से सीखे तकनीकी के नए रास्ते, अन्य तकनीकी एग्रीकल्चर में वृद्धि और कृषि एरिया को एक नयी तस्वीरे प्रदान करेगी।
जनसंख्या जिस दर से बढ़ रही है खाद्यान्न की कमी होने पर आने वाले समय में लाखों लोग भूखे मरेंगे। मल्थस के इस कथन को वर्तमान समय में तकनीकी एग्रीकल्चर, ग्रीन रिवॉल्यूशन ने गलत साबित किया है। कृषि वैसे तो मानसून पर निर्भर होती है, लेकिन आज के समय में नई तकनीकी से 50% इसको गैर मानसून तरीके से अपनाया जा रहा हैं किसानों को ये जानना बहुत जरूरी है कि आने वाले वक्त में इसको और भी बेहतर होने के लिए खाद्यान्न की पूर्ति करने के लिए नई तकनीकियों को अपनाया और आजमाया जाएगा जोकि यह तरीकों खाद्यान्न में वृद्धि की जाएंगी
प्रेसीजन फार्मिंग,
प्रेसीजन फार्मिंग ऐसी तकनीकी है जिसका इस्तेमाल और उवारक की स्थिति को सिंचाई देखने के लिए किया जाता है और ड्रोन, सेंसर की मदद से डेटा तैयार किया जाता है जिसके जरिए सिंचाई की स्थिति को अच्छे से देखा जाता है और उसके ऊपर आगे काम किया जाता है डाटा का विश्लेषण करके सिंचाई के लिए सही डिसीजन ले पाते हैं इससे खाद्यान्न की बर्बादी कम होती है।
वर्टिकल फार्मिंग,
वर्टिकल फार्मिंग ऐसी कृषि है जैसे जिसमें ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं होती है और इसके लिए उवरर्क, पानी भी कम खर्चा होता है यहां वातावरण को कंट्रोल करके फार्मिंग की जाती है जिसमें कीटनाशक का उपयोग भी कम किया जाता है,पहाड़ी क्षेत्रों में इसका आसानी से उपयोग किया जाता हैं।
डेटा का उपयोग,
बिग डाटा का प्रयोग यह प्रवृत्ति है जो कृषि के क्षेत्र में काफी उभर रही है ड्रोन डेटा का प्रयोग लागत कम करने के लिए कृषि के क्षेत्र में सुधार करने के लिए और फसल की पैदावार में सुधार लाने के लिए है मौसम और साइल प्रोसेस को जानते हुए अच्छी पैदावार के लिए इसके अनुकूल बनाया जाता है।
रीजेनरेटिव एग्रीकल्चर,
रीजेनरेटिव एग्रीकल्चर का दृष्टिकोण आजकल काफी महत्वपूर्ण हो रहा है इसमें मिट्टी की स्वास्थ्य की पहचान करना, कार्बन एडमिशन में सुधार करना है, इसकी स्टडी एग्रीकल्चर साइंस में की जाती है ये न केवल मिटी की स्वच्छता को देखता है बल्कि ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कमी करने और क्लाइमेट चेंज करने में भी कामगार हैं।
रोबोटिक्स उपयोग,
रोबोटिक्स प्रयोग भी कृषि के क्षेत्र में काफी अहम भूमिका निभा रहा है रोबोटिक उपयोग कृषि को बुनाई करने, कटाई करने निगरानी करने में उपयोगी है यह पूरी तरह से सक्षम है कि फसल की पैदावार में वृद्धि करें और कीटनाशकों के उपयोग में कमी कर सके।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published