सक्सेस स्टोरी: दुबई की नौकरी को छोड़, इंडिया में किया बायोडीजल का बिजनेस 30, जो बनाया 30 लाख वेस्ट कुकिंग ऑयल से, जाने कैसे, क्या पूरी कहानी।
जिस तरह शहरों की हवा दमघोंटू हो रही, बायोडीजल बिजनेस नेक्स्ट जेनरेशन के लिए सबसे बड़ा विकल्प हो रहा है। इसके लावा बात करें कुकिंग ऑयल की तो ये कहानी है सुशील की जहा उसने दुबई की नौकरी को छोड़ कर होटल-रेस्टोरेंट में कुकिंग ऑयल का रियूज होते देखा, तो पता चला कि हम जो खाना आउटसाइड खा रहे हैं, वो हेल्थ के लिए खतरनाक दुबई में रहने की वजह से वेस्टेज से बायोडीजल बनाने के तो इंडिया में वेस्ट कुकिंग ऑयल को फ्यूल में कंवर्ट करने का स्टार्टअप का आइडिया सुशील को आया। तो उसने पत्नी के साथ राजस्थान से वेस्ट कुकिंग ऑयल कलेक्ट करने का प्लान बनाया दोस्तों के साथ आइडिया को शेयर किया, तो उन्होंने कहा- पागल हो गया है।
ट्रेनिंग!
4 साल तक अलग-अलग शहरों के होटल-रेस्टोरेंट में जाकर जाना कि इस्तेमाल किए हुए कुकिंग ऑयल का क्या होता हैं?
इसका पता चला कि छोटे-छोटे रेहड़ी, स्टॉल वाले कुकिंग ऑयल के काले पड़ जाने तक रियूज करते रहते हैं। कुकिंग ऑयल के कलेक्टिंग प्रोसेस के बारे में जानकारी जुटाई, फिर बायोडीजल बनाने वाली कंपनियों से मुलाकात की और छोटे स्केल पर वेस्ट कुकिंग ऑयल इकठ्ठा करना और फिर बायोडीजल बनाना मुश्किल होता है इसलिए शुरुआत ऑयल को कलेक्ट कर बायोडीजल बनाने वाली कंपनियों को सप्लाई करने से की।
फंड।
पापा और पत्नी से पैसे लेकर शुरू की कंपनी, 5 लाख किया इन्वेस्ट और फिर दुबई से 30 लाख रुपए बिजनेस शुरू करने के लिए लेकर आया था, लेकिन पूरे पैसे दोस्त और पड़ोसी ने ठग लिए, शुरुआत में वेस्ट कुकिंग ऑयल को वॉशरूम में स्टोर करता था फिर जयपुर में वेयर हाउस रेंट पर लिया वेस्ट कुकिंग ऑयल को कलेक्ट करने के लिए 12 लोगों की टीम बनाई, कंटेनर खरीदा।
दिल्ली में कंपनी की शुरुआत की गई, वेस्ट कुकिंग ऑयल को दिल्ली NCR समेत आस-पास के जिलों से कलेक्ट करना शुरू किया। बायोडीजल का प्रोसेस,
1 लीटर वेस्ट कुकिंग ऑयल,
1% पोटैशियम हायड्रॉक्सायड (KOH),
20% मेथेनॉल (CH3OH),
75 डिग्री सेल्सियस टाइम: 3-4 घंटे बायोडीजल (700-800 मिलीलीटर) को शामिल किया जाता है।
बिजनेस मॉडल
दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु समेत देशभर में 6 वेयरहाउस वेस्ट कुकिंग ऑयल को कंटेनर के जरिए दिल्ली के वेयरहाउस में लाया जाता है। वेस्ट ऑयल कई कैटगरी में होता है, इसे फिल्टर कर एक साथ मिलाया जाता है फिर हम कुकिंग ऑयल कलेक्ट कर बायोडीजल बनाने वाली कंपनियों को सप्लाई कर दिया जाता हैं।
एक लीटर वेस्ट कुकिंग ऑयल में 700-800 मिलीलीटर बायोडीजल निकलता है। बायोडीजल का मार्केट कॉस्ट 90 रुपए प्रति लीटर है अभी कंपनी का सालाना टर्नओवर 10 करोड़ है। टोटल टर्नओवर पर नेट प्रॉफिट 20% होता है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published