Image description

फ्रॉड: ठगी के पत्ररे अपना रहे स्केमर, एक मिस कॉल के जरिए एठ लिए 50 हजार, कैसे बचा जाएं इससे।

ठगी करने के नए-नए पथरे अपना रहें स्कैमर जहां पिछले कुछ दिनों पहले हैं पुणे के एक लड़की बनी है ठगी का शिकार जब उसने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फॉरेन के लड़के से की थी दोस्ती दोनों की काफी अच्छी फ्रेंडशिप हो गई और दोनों ने अपना व्हाट्सएप नंबर एक्सचेंज करते हुए बात करना शुरू कर दी थी। वही लड़के ने उसको डायमंड रिंग का लालच देकर है कस्टम ड्यूटी के बहाने उससे यह 11 लाख रुपए हड़प लिए और उसके बाद लड़की ने पुणे पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज कराई।

नौकरी के नाम पर किया जाने वाला स्कैम।

जिसमें पार्ट टाइम नौकरी के लिए हजारों, लाखों रुपए देने की बात होती है। जैसे ही मैसेज में दिए नंबर पर कोई कॉल करता है, उसे काम के लिए पैसे देने की बात कही जाती है। इसके बाद पैसे के लोभ में इस फ्रॉड में फंसा शख्स बार-बार काम के लिए पैसे देता चला जाता है।

कैसे बचाव करें

किसी अनजान जॉब सर्चिंग वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट नहीं करें। किसी भी जॉब ऑफर को लेने से पहले उसे वेरिफाई कर लें जिस नंबर या मेल से ऑफर आया है, उसे कई बार चेक कर लें, कोई भी कंपनी जॉब देने के लिए पहले पैसे नहीं मांगती है।

क्राइम ब्रांच का नोटिस भेज कर किया जाने वाला स्कैम

कॉल करके आपके के नाम से पार्सल बुक होने की बात कही जाती है उस पार्सल में गांजा या दूसरी गैर-कानूनी चीज मिलने की बात कही जाती है, डराने के लिए एक फर्जी मैसेज करते हैं।

पुलिस अधिकारी से फोन पर बात कराई जाती है प्रूफ के लिए वॉट्सऐप पर उस अधिकारी का पहचान पत्र भेजा जाता है।

पुलिस अधिकारी वॉट्सऐप पर बयान दर्ज करने के लिए कहता है फिर डराने के लिए एक नोटिस भेजा जाता है जब सामने वाला पूरी तरह से डर जाता है फिर उसे जेल जाने से बचने के लिए पैसा देने के लिए कहा जाता है।

कैसे बचाव करें

किसी अनजान नंबर से पार्सल भेजे जाने की बात कही जाती है तो अपने जान-पहचान के लोगों से बातकर इसके बारे में पता करें वॉट्सऐप पर कभी नोटिस या बयान नहीं दर्ज किया जाता है, ऐसे में केस की धमकी देने पर डरने की बजाय पुलिस से शिकायत करें ऑनलाइन पेसा भेजने के लिए कहा जाता है तो साफ इनकार कर दें।

फोन या नंबर से स्कैन करना।

फ्रॉड करने वाले रिसर्च करके नंबर को टारगेट करते हैं और कॉल करते हैं कॉल पर रहता है, लेकिन कुछ नहीं बोलता है।कई दूसरे नंबर से भी इसी तरह के कॉल आते हैं। दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के मुताबिक ऐसा करके स्कैम करने वाला मोबाइल कॉम्प्रोमाइज करता है।

OTP_ इससे बैंक से भेजे जाने वाला ओटीपी उसे मिल जाता है वह SIM स्वैप या सिम स्विच फ्रॉड में हैकर्स टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन और वेरिफिकेशन की खामियों का फायदा उठाता है। sin_इसमें सिम का डुप्लीकेट भी इस्तेमाल किया जाता है।

कैसे बचाव करें

मोबाइल पर आने वाले किसी जंक कॉल को रिसीव करने से बचें किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर कोई कुछ नहीं बोले तो कॉल तुरंत कट कर दें।

किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर उसे टू कॉलट ट्र पर चेक करके ब्लॉक कट सकते हैं अकाउंट से पैसे कटने की स्थिति में तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।

पार्सल के नाम से स्कैन करना।

महिला एयरपोर्ट पर महंगा पार्सल आने की बात कहकर कस्टम टैक्स के बहाने पैसा भेजने के लिए कहती है। फिर विदेशी करेंसी होने की बात कहकर उसे छुड़ाने के लिए पैसे मांगे जाते हैं और फिर एक सर्टिफिकेट इश्यू करके पेनल्टी या दूसरे बहाने से पैसा मांगा जाता है।

कैसे बचाव करें

इस तरह के कॉल आने पर सबसे पहले अच्छी तरह से पता कर लें कि क्या किसी ने ये पार्सल आपको सही में भेजा है। इस तरह के कॉल पर किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट से बचें।

बिल के बहने से किया जाने वाला स्कैम।

पहले बिजली बिल बकाया होने का मैसेज भेजा जाता है इसके बाद बिजली ऑफिस से कॉल करने की बात कहकर बिजली काटने की धमकी दी जाती है इससे बचने के लिए एक ऐप डाउनलोड करके बिल जमा करने के लिए कहा जाता है, ऐप डाउनलोड करके जैसे ही कोई बिल जमा करता है। इसके बाद साइबर ठग आसानी से अपने मकसद में कामयाब हो जाता है।

कैसे बचाव करें

बिजली बिल के लिए कोई मैसेज आए तो पहले उसे अच्छी तरह से जांच-परख लें जब कोई फोन करके बिजली काटने की धमकी दे तो इस बारे में नजदीक के बिजली विभाग ऑफिस में जाकर पता करें। किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले विजली विभाग से पता कर लें बिजली बिल ऑनलाइन या ऑफलाइन सिर्फ ऑथेंटिक जगह पर ही जमा करें।

9 Views