कियारा और सिद्धार्थ की शादी: जानिए दोनों की इनकम, जहां 75 करोड़ के मालिक है सिद्धार्थ वहीं 30 करोड़ की मालकिन कियारा आडवाणी।
जैसेमल के खूबसूरत सूर्यगाड़ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा की शादी 7 फरवरी यानी आज होगी। यह फंक्शन 5 फरवरी से स्टार्ट हो गए थे। स्टूडेंट ऑफ द ईयर में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा करीबन 75 करोड़ के मालिक है, वही कियारा ने 22 फिल्मे की है और वह 30 करोड़ की मालकिन है, दोनो शेरा के सेट पर मिलें थे तीन साल दोनो एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
कियारा की कमाई।
कियारा की कुल नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपए है, वो एक फिल्म के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं। इसके साथ कियारा की महीने की कमाई लगभग 35 लाख रुपए है वहीं उनकी सालाना कमाई करीब 3.4 करोड़ रुपए है।
कियारा का लग्जरी अपार्टमेंट।
कियारा एक आलीशान घर की मालकिन हैं, प्लैनेट गोदरेज स्काईस्क्रेपर में एक लग्जरी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहती हैं, इस अपार्टमेंट की कीमत 15 करोड़ रूपए है।
कियारा की हिट फिल्में और उनका कलेक्शन।
फिल्मों में उनका कलेक्शन इतना रहा है। जुग जुग जियो 85.03 करोड़ का रहा है, भूल भुलैया 2 का कलेक्शन 216.05 करोड़ तक रहा, गुड न्यूज 196.33 करोड़ तक, कबीर सिंह 277.34 करोड़ की हुए, एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी 119.09 करोड़ की है।
कार की शोकीन है कियारा।
Audi A8L- कीमत- 1.56 करोड़ रुपए है
BMW X5- कीमत- 77.90 लाख रुपए और BMW 530D- कीमत- 74.50 लाख रुपए है, Mercedes- Benz E220D- कीमत- 71.95 लाख रूपए है।
सिद्धार्थ का जन्म 16 जनवरी 1985 को फॉर्मर नेवी ऑफिसर सुनील और रीमा के घर दिल्ली में हुआ था ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग इंडस्ट्री में कदम रखा था। मॉडलिंग में सिद्धार्थ ने द मैनहंट पैजेंट और द ग्लैडरेग्स मेगा मॉडल का खिताब जीता था। सिद्धार्थ को पहले मॉडलिंग प्रोजेक्ट के लिए 7 हजार रुपए मिले थे और उन्होंने करण जौहर के निर्देशन में बनी माय नेम इज खान में बतौर ट्रेनी असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।
सिद्धार्थ की हिट फिल्में और उनका कलेक्शन।
पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 62.94 करोड़ की कमाई की, हंसी तो फंसी 36.56 करोड़ थे वही एक विलेन 97.51 करोड़, कपूर एंड संस 69.37 करोड़ के पास गई थी और मरजावा की कमाई 45.57 करोड़ रही।
सिद्धार्थ और ब्रांड एंडोर्समेंट।
सिद्धार्थ कई ब्रांड को एंडोर्स करते हैं। at Scott Eyewear, MoneyGram, Vivo जैसे ब्रांड को एंडोर्स करते हैं। सिद्धार्थ New Zealand Tourism को प्रमोट करते हैं और सिड एक एंडोर्समेंट के करीब 2 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का कार- बाइक कलेक्शन।
रेंज रोवर वोग- कीमत- 2.5 करोड़ है, मर्सिडीज बेंज ML 350 4मैटिक - कीमत- 66 लाख और सिद्धार्थ के पास हालें की 17 लाख रुपए की एक बाइक भी है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published