Image description

गुजारा भत्ता: क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपनी बीवी हसीन जहा 2018 से अलग रहते हुए, देना होगा 1 लाख 30 हजार पर महा।।

2018 से अलग रह रहे हसीन जहां और मोहम्मद शमी जो काफी समय से अलग रह रहें है, कोलकाता हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और कहा कि मोहम्मद शमी की कमाई करीबन 7 करोड रुपए हैं जिसमें से ₹125000 उनको अपनी बीवी को गुजारा भत्ता के तौर पर देने होंगे जिसमें rs.80000 उनकी बेटी के पढ़ाई के खर्च और ₹50000 हसीना के लिए गुजारा भत्ता के रूप में अदा करने होगे।

यह था मामला। 

2011 में क्रिकेटर मोहम्मद शमी हसीन जहां की मुलाकात हुई थी तब वह कोलकाता राइडर्स के लिए आईपीएल में खेल रहे थे 2014 में दोनों कपल ने शादी करी। और हसीन जो की पेशे से मॉडर्न थी, शादी के बाद मॉडलिंग छोड़ दी थी, उसके बाद 2018 में हसीन जहां ने मोहमद शमी पर काफी गंभीर आरोप लगाए और मैच फिक्सिंग का आरोप के साथ घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर उन पर कोलकाता हाई कोर्ट में केस दायर किया था और तब से यह दोनों अलग अलग रह रहे हैं और उसके बाद 2018 में ही हसीना ने अपनी मॉडलिंग दोबारा शुरू करी थी।

2018 में करवाया था मुकदमा दर्ज।  

जब 2018 में हसीन ने केस दर्ज करवाया था तो उनकी मांग थी कि वह 1000000 रुपए प्रति माह उनको शमी दे जिसमें ₹3 लाख बेटी का खर्च और ₹7 उनका गुजारा भत्ते के तौर पर दिए जाएं।

ज्यादा गुजारा भत्ते की मांग। 

हसीन के वकील ने कहा कि यह जहां शमी ₹7 करोड़ करोड़ रुपए प्रतिमाह कमा रहे हैं 10 लाख का गुजारा भत्ता देना न्याय हित में होगा, वही शमी के वकील ने आयकर रिटर्न का हवाला देते हुए कहा कि हसीन खुद पेशे से मॉडल है वह खुद अपना पोषण करने के लिए योग्य रही है तो इतना गुजारा भत्ता देना अनुचित है।

बीसीसीआई ने की थी जांच। 

जब उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था और मुकदमा दर्ज कराया था तो बीसीसीआई ने खुद मामले की जांच की इसके निर्दोष पाए जाने के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट रिव्यू करवाया गया। फिलहाल शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहें है।

11 Views