
एडवांस बुकिंग: पठान फिल्म की रिलीज होने से पहले थिएटर की बुकिंग हुई शुरू, 4.30 लाख टिकट हुए बुक, विवादों से घिरी यह फिल्म सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बनी, पठान।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान आज रिलीज होने जा रही है और इसकी एडवांस बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई थी इसी तरह पठान फिल्में हिंदी सिनेमा फिल्म की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बन गई है इससे पहले यह है, बाहुबली2 को या दर्जा मिला था।
एक फैन ने किया पूरा थिएटर बुक!
शाहरुख खान के एक फैंस ने पूरे थिएटर की बुकिंग कर ली, इसके टिकट एसिड सर्वाइवर लड़किया और शाहरुख खान के फैंस को बांटे जाएंगे जानकारी के मुताबिक 25 थिएटर जो कि करोना काल से बद थे उसको ओपन किया जायेगा। बॉलीवुड की हिंदी मूवी में पठान मूवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनती नजर आ रही है कि यह फिल्म फ्लॉप या हिट होगी यह तो आने वाले तीन-चार दिनों में ही पता चल जाएगा।
पिछले 4 चार दिन की एडवांस बुकिंग।
इंडिया के तीन नेशनल चेन में बिके हुए टिकट का डाटा है।
20 जनवरी 2023
PVR 75,500
INOX 60,500
CINEPLEX 35 500
टोटल टिकट 1,71, 500
21 जनवरी 2023
PVR 1,08,800
INOX 93,000 1,08,800
CINEPLEX 50000
टोटल टिकट 2, 51000।
पठान के, 35 हजार शहरों में 15 हजार पोस्टर।
शाहरुख खान की फैन ने सोशल मीडिया पर रोते हुए यह कहा कि अगर उनको पठान फिल्म देखने को नहीं मिली तो वह तालाब में कूद जायेंगे। जहां फिल्म के एक्टर्स शाहरुख खान और दीपिका ने इस फिल्म को कहीं भी प्रमोट नहीं किया है। ना ही वह किसी रियलिटी शो में गए जहां कपिल शर्मा शो में भी उन्होंने आने से मना कर दिया और बिग बॉस में भी वहां नजर नहीं आए और इसके बावजूद भी इस फिल्म को उनके एक फैंस ने 35000 शहरों में करीब 15000 पोस्टर लगवाए हैं वहीं दूसरी ओर इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए कोई कसर छोड़ी नहीं जा रही है।
भगवा रंग की बिकनी पहनने पर दीपिका को किया गया टोल यहां से शुरू हुआ विवाद।
हिंदू धर्म में पवित्र माने जाने वाले भगवा रंग की बिकनी पहनकर दीपिका ने किया बेशर्म गाने पर किया डांस, यहां गाना 12 दिसंबर को रिलीज हुआ था तब से ही यहां विवादों में घिर गया। लोगों का कहना है कि यह एक धार्मिक प्रती शुभ रंग है और इसकी बिकनी पहनना स्वीकृत नहीं किया जा सकता है।
बेशर्म गाने को किया गया कंपेयर।
इस गाने को रिलीज होते ही यह टोल में आ गया इस गाने को एक फ्रांस सिंगर ने एक मकीबा गाने से कंपेयर किया है कहां कि या गाना काफी मकीबा की कॉपी है।
सिर्फ हिंदू समाज ही नहीं बल्कि बेशर्म गाने हैं में दीपिका की पहनी बिकनी भगवा रंग को लेकर मुस्लिम समुदाय की भी भावनाओं को पहुंचे ठ्स उन्होंने आरटीआई दाखिल करके कहा कि यह फिल्म में गाने को हटाया जाए क्योंकि यह जिसे लोग भगवा रंग कहा जा रहा है यहां मुस्लिम समुदाय का चिश्ती रंग है जिसको मुस्लिम समाज में सम्मान मान्यता प्रदान है।
फिल्म में किए गए कुछ बदलाव।
यह सब विवादों में घिरी इस फिल्म को कई राज्यों में विरोध किया गया, सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में बेशरम सॉन्ग और भगवा रंग के गाने पर विवाद को देखते हुए इसके बाद इस फिल्म में 10 बदलाव किए गए है और साथ ही कुछ डायलॉग में भी चेंज किए गए हैं।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published