बाथ अलर्ट: रिसर्च में किया गया ऐसा दावा रोज नहाने से हो सकते है शरीर को तमाम नुकसान, कैसी है ये समस्या जाने इसके बारे में।
खतरनाक साबित होता है, प्रतिदिन नहाना, रिसर्च में कहा गया रोज ना नहाएं। हो सकते है इससे तमाम नुकसान जानिए क्या कहना है रिपोर्ट्स का।
जॉर्ज वॉशिंग्टन यूनिवर्सिटी (वॉशिंगटन डीसी, यूएस) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सी ब्रैंडन मिशेल का कहना है कि नहाने से स्किन के नेचुरल ऑयल निकल जाते हैं जिससे गुड बैक्टीरिया भी हट जाते हैं, ये बैक्टीरिया इम्यून सिस्टम को भी सपॉर्ट करते है, इसलिए कहा गया है कि सर्दियों में हमें हफ्ते में दो या तीन दिन ही नहाना चाहिए।
रिसर्च ने किया दावा।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी की संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एलाइन लारसन ने एक अध्ययन किया था, "रोजाना नहाने से स्कीन रूखी और कमजोर पड़ जाती है, इससे संक्रमण का खतरा बहुत तेजी से बढ़ता है इसलिए रोज नहीं नहाना चाहिए।
अमेरिकी विश्वविद्यालय द यूनिवर्सिटी ऑफ उतह के जेनेटिक्स साइंस सेंटर के एक अध्ययन के अनुसार, "ज्यादा नहाना हमारे मानव शरीर के सुरक्षातंत्र को नुकसान पहुंचाता है। रोगाणुओं-विषाणुओं से लड़ने वाली क्षमताएं कमजोर पड़ती है। खाना पचाने और उसमें से विटमिन व अन्य पोषक तत्वों को अलग करने की क्षमता भी प्रभावित होती है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published