Image description

करियर फंडा: जानिए क्या होता है, एसएससी सीएचएसएल, और किस पोस्ट पर,किस विभाग में इसमें भर्ती की जाती है!

नौकरियां तो वैसे बहुत होती है लेकिन सरकारी नौकरी को लेकर विद्यार्थियों में और अन्य उम्मीदवारों में जो रुझान देखा जाता है वह दूसरी नौकरियों में नहीं देखने को मिलता है। इसी तरह से जब भी किसी विभाग में 10000 पद पर नौकरी निकलती है तो उसमें उम्मीदवारो की साखियां एक लाख से भी ऊपर हो जाती है, इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगो का इंटरेस्ट इसमें कितना है, वैसे तो अब भारतीयों के लिए सरकारी नौकरी ही काफी है लेकिन एलडीसी, पोस्टल असिस्टेंट, डीईओ जैसे पदों के लिए विद्यार्थी ज्यादा उत्साहित देखते है, यही ऐसे पद है जिसको पाने के लिए सबसे ज्यादा अप्लाई किया जाता हैं।

1. SSC CHSL क्या होता है?

एसएससी सेंट्रल गवर्नमेंट की एक ऐसी संस्था है जो अलग-अलग पोस्ट और अलग अलग विभाग के लिए एग्जाम कंडक्ट करवाती है, एसएससी का फुलफॉर्म होता है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन। ये संस्था कई तरह के एग्जाम कंडक्ट करवाती है जैसे एसएससी सीजीएल, एसएससी मल्टीटास्किंग, एसएससी स्टेनोग्राफर आदि

इसी की एक कटागिरी है एचसीएसएल यानी कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल, यह हर साल विभिन्न पदों पर कैंडिडेट की भर्ती कराता है।

 2. किन पदों पर नौकरी मिल सकती है?

एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास करने के बाद आपको 3 पदों पर नौकरी मिल सकती है पहला है पोस्टल असिस्टेंट दूसरा है डाटा एंट्री का तीसरा है लोअर डिवीजन क्लर्क, इन तीनो में से कोई एक नौकरी आपको मिल सकती है।

 3. क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

अब अगर बात करी जाए, इसकी क्वालिफिकेशन की तो यहां पर यह ध्यान देना जरूरी है कि स्टूडेंट कोई भी स्ट्रीम से हो, चाहे वह आर्ट से हो, कॉमर्स से हो या साइंस से, उसको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होनी चाहिए।

 4. Age Limit क्या होती है?

 गवर्नमेंट एग्जाम को पास करने के लिए एक एज लिमिट बहुत मायने रखती है इस एग्जाम में बैठने के लिए कम से कम 18 से 27 वर्ष के बीच की आपकी आयु होनी चाहिए। जिसमें में कुछ मान्यता प्राप्त कॉस्ट को इसमें छूट दि गई है जो कि इस प्रकार है।

Age Relaxation

 1. SCIST को 5 साल की छूट

 2. OBC को तीन साल की छूट

 3. PWD Unreserved को 10 साल की छूट

 4. PWD OBC को 13 साल की छूट

 5. Pwd SC\ST को 15 साल की छूट प्राप्त है।

 5. एग्जाम पैटर्न क्या होता है?

इस परीक्षा को पास करने के लिए 3 तरह से एग्जाम लिया जाता है जिसमें पहले टायर में ऑनलाइन एग्जाम होता है इसमें 60 मिनट का टाइम दिया जाता है, जबकि पर्सन विथ डिसेबिलिटी लोगों को 80 मिनट का टाइम मिलता है।

Tier -1

General Intelligens/ Reasoning

Quantitive Aptitude

General Awareness

English Conprehensive एग्जाम का पैटर्न होता है जिस में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

यह पेपर 200 नंबर का होता है। इसके बाद दूसरे पेपर में आपको निबंध लिखने को दिया जाता है और एक लेटर लिखने को भी दिया जाता है जो की सौ डेढ़ सौ बर्ड्स का होना चाहिए।

टायर फर्स्ट और टायर सेकंड की परीक्षा अगर आप उत्तीर्ण कर लेते हैं तभी आपको टायर तीन की परीक्षा के लिए बुलाया जाता है इसमें आपका स्किल और टाइपिंग टेस्ट होता है और इसको पास करने के बाद नौकरी आपके हाथ में होती है।

 6. सिलेबस क्या है?

कुछ इंपॉर्टेंट विषय पर अगर आप अच्छे से तैयारी कर लेते हैं तो यह नौकरी पाना आपके लिए बहुत आसान हो जाता है जिसमें यह विशेष शामिल होते हैं जैसे इंग्लिश,रीजनिंग,जनरल नॉलेज, पॉलिटिकल, करेंट अफेयर्स।

 7. सैलरी कितनी होती है?

लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) INR 19,900-63,200 (वेतन स्तर -2) ₹1900 (संशोधित)

डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) INR 25,500-81,100 (वेतन स्तर -4) और INR 29,200-92,300 (वेतन स्तर -5) ₹2400 (संशोधित)

डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड "ए" INR 25,500-81,100 (वेतन स्तर -4) ₹2400 (संशोधित) है।

3 Views