Image description

Invention: मानव जीवन में काम आने वाले वह अविष्कार, जो पूर्ण रूप से बदल कर रख देते हैं उनका जीवन, जानिए इस अद्भुत अविष्कार के बारे में।

वाटरहेन; 

इजरायल में तैयारी ये मशीन हवा की नमी से पानी को इकट्ठा करती है और इस तरह से इस पानी को साफ का काम को भी करती है इतना क्लीन करती है कि इसका पानी जमीन से निकलने वाले पानी से भी ज्यादा बेहतर होता है इसलिए यहां इस मशीन को एक वरदान के रूप में देखा जा रहा है इजराइल में या इतना ज्यादा फेमस हो गया है कि इस मशीन को लोग अपनी कार में अभी लगा रहे हैं जब तेज गति से कार्य चलेगी यह हवा से नमी पेदा होने पर पानी को इकट्ठा करके लोगो को  स्वच्छ पानी कार में उपलब्ध हो सकेगा।

शिफ्ट मूनवॉकर;

किसी भी मनुष्य की धीरे धीरे चलने की गति को तेज करने के लिए यह एक तरह के शोज जैसा या स्केट्स की तरफ है, यह चलने की गति को तेज करता है, किसी भी रुकने वाली जगह पर या रुकावट आने पर आप इसको पैरों से ऑफ कर सकते हैं और आगे बढ़कर इसको ऑन कर सकते है धीरे से चलने की गति को ये वाकर्स तेज करता है।

अंडरवाटर एक्वेरियम;

इसको पानी के बाहर इस तरह से बनाया गया है कि आप जब धीरे-धीरे उसके अंदर बैठकर और यह पानी के अंदर जाता है तो आपको ऐसा लगता है कि आप एक्वेरियम के अंदर या समुद्र के अंदर तैयार रहे हैं और यह देखने में काफी रोमांचक प्रतीक होता है।

ब्लैंक; 

एक्सरसाइज करते वक्त साइकिल करते है, जब आप इसको आंखों पर लगा लेते हैं तो तस्वीरें चलती नजर आती है। ऐसे लगता है सड़कों पर आप सेहर कर रहे हैं, साइकिल एक जगह पर खड़ी रहती है जब आप इसके साथ वीआर को पहन लेते हैं तो आप साइकिल को अनेकों जगह पर चलता हुआ महसूस करते हैं। covid के वक्त जब सब लोग घर पर थे तब यहां उपकरण काफी लोगों को एक्सरसाइज करने में मदद करा रहा था। 

ऑटोनॉमी रोबोट;

इसे छोटे-मोटे कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसके ऊपर एक बार कोड लगा होता है। कोई भी सामान आपको एक एक जगह से दूसरे इंसान तक पहुंचाना है तो आप बार कोड को स्कैन करते ही ऊपर का डिब्बा खुल जाता है जिससे आप वह सामान को आसानी से ले सकते हैं यह काम बिना किसी इंसान की मदद के हो सकता है।

मेडियन एंबुलेंस;

ऐसी एंबुलेंस जो कोई भी दुर्घटना होती है तो तुरंत उपचार के लिए उपलब्ध हो सकती इसके ऊपर काम किया जा रहा है बहुत रोड ऐक्सिडेंट ऐसे होते है जिसके होने पर तुरंत उपचार ना मिल पाए तो उस इंसान की मौत हो जाती है। इसलिए ऐसी एंबुलेंस पर काम किया जा रहा है जो रोड के बीचो बीच डिवाइडर पर चलेगी इससे अंदर उपचार का सारा सामान उपलब्ध रहेंगे और कहीं पर भी कोई हादसा होता है तो वह तुरंत उपचार प्रदान करेगी। 

one80 लाइट;

ऐसी लाइट है जो लोग कैंपेन में जाने के शौकीन होते और जो गुप्त जगह पर जाने की शौकीन होते है वह इस लाइट का उपयोग कर सकते हैं। यह लाइट सर पर बांध कर काफी एलटीडी जैसी रोशनी प्रदान करती है ऐसे लोगो के लिए ही यह लाइफ में काफी रोचक, काफी सुविधा प्रदान करती है।

5 Views