मिस यूनिवर्स 2023: यूएसए की बॉनी गैंब्रिएल ने 2023 मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया, भारतीय हरनाज ने उन्हें पहनाया ताज।
पेजेंट अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में होने वाला मिस यूनिवर्स 2023, USA की बॉनी गैब्रिएल ने 71वा खिताब अपने नाम किया, भारत की हरनाज संधू ने उन्हें ताज पहना कर किया सम्मानित। फर्स्ट रनर अप पर वेनेजुएला की अमेंडा दूदामेल और सेकेंड रनर अप पर डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रिना मार्टिनेज रहीं है। टॉप 5 में नहीं पहुंच सकीं 25 साल की दिविता राय ने भारत को रिप्रजेंट किया था जो इवनिंग गाउन राउंड में बाहर हो गईं थी इस पेजेंट में दुनियाभर की 86 खूबसूरत लड़कियों ने इसमें हिस्सा लिया।
ब्यूटी पेजेंट्स मिस यूनिवर्स संस्था ऑर्गेनाइज करती है
2015 के यूएसए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम ने इसको अन्य संस्थाओं को भेज दिया था तब से यह थाईलैंड मीडिया कंपनी JKN ग्लोबल की सीईओ इसकी मालिक है ऐसा पहली बार हुआ जब मिस यूनिवर्स का खिताब गैर संस्थाओं के पास है और अब वह उसको रियालिटी शो में भी शुरू करने की योजना बना रहे है ये कॉन्सेप्ट्स उनका कहना है कि रियलिटी शो अमेरिका रनवे और अमेरिकन आइडल का कुछ समन्वय होगा।
टॉप 16 तक पहुंच गई दिविता,
25 साल की दिविता कर्नाटक की रहने वाली, उन्होंने 2022 में डिवा यूनिवर्सल का खिताब जीता था वह पेशे से मॉडल है। दिवीता ने नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में पहुंचकर सोन चिरैया जैसी लुक अपनाया गोल्डन कलर की ड्रेस पहनकर, इंटरनेशनल लेवल पर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। दरअसल एक समय था जब भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था और दिविता ने ऐसा लुक अपना कर इंडिया को इंटरनेशनल लेवल पर प्रमोट किया।
इस प्रतियोगिता के बारे में;
मिस यूनिवर्स एक अंतरर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है। इसे अमेरिका की मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन आयोजित करती है।
इस प्रतियोगिता की शुरुआत 28 जून 1952 को हुई थी। इसका सालाना बजट 10 करोड़ डॉलर (करीब 756 करोड़ रुपए) है।
इस ऑर्गेनाइजेशन का मालिकाना हक WME/IMG टैलेंट एजेंसी और ब्रॉडकास्ट का अधिकार टेलीमुंडो के पास है।
इस प्रतियोगिता का मकसद मानवता से जुड़े मुद्दे को बढ़ावा देना और दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने की पहल करना है।
इसका हैडक्वाटर न्यूयॉर्क में है। इसकी आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है। पाउला शुगार्ट 1997 से ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष हैं।
सबसे पहले 1952 में अर्मी सेला ने यह खिताब अपने नाम किया था। वे फिनलैंड की रहने वाली थीं।
अमेरिका ने सबसे ज्यादा 8 बार यह खिताब जीता है। 7 खिताब के साथ वेनेजुएला दूसरे नंबर पर और 5 खिताब के साथ प्यूरटो रिको तीसरे नंबर पर है।
1992 की पराग्वे मिस यूनिवर्स पामेला जारजास की प्रतियोगिता में पहनी गई ड्रेस 12 फिटX7 फिट थी। इसे उनके देश से एयरलिफ्ट करके लाया गया था।
Note: भारत में तीन बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है 1994 में सुष्मिता सेन ने फिलीपीन में, 2000 लारा दत्ता ने साईप्रज में, 2021 में हरनाज़ सिंधू ने इजरईल में।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published