Image description

मेगा एंपायर: कभी प्लेन के इंजन बनाने वाली बीएमडब्ल्यू कंपनी आज लग्जरी कार ब्रांड रॉयल की है मालिक, 106 से ज्यादा पुरानी कंपनी 104 देशों से ज्यादा सेल नेटवर्क में है इसका विस्तार।

बीएमडब्ल्यू अपनी लग्जरी, कारों और बाइक के लिए जानी जाती है यहां वर्तमान समय में अपनी मौजूदा बिक्री की जो कि 2022 में 11 हजार से ज्यादा यूनिट बिक्री के लिए चर्चा में बनी हुई है, बीएमडब्ल्यू पहले प्लेन और उसके इंजन बनाती थी अगर जर्मनी प्रथम विश्वयुद्ध ना हारती तो वो आज भी ये कंपनी यही कर रही होती, बीएमडब्ल्यू का पूरा नाम बावेरियन मोटर वर्क्स है।

बीएमडब्ल्यू कंपनी ने सबसे पहले 1923 में मोटरसाइकिल बनाना शुरू करी थी और इसका नाम बीएमडब्ल्यू R 32 रखा था। उसके बाद कंपनी ने ऑटोमोबाइलस को खरीदा और 1928 में उसने सबसे पहले कार बनाई थी, जिसका नाम बीएमडब्ल्यू 3/15 रखा था।

प्रथम विश्व युद्ध से है इसका संबंध।

जर्मनी के एक मैकेनिकल इंजीनियर कॉलर  नाम था जिसका इसकी स्थापना करी थी। पहले इस कंपनी का नाम रैप मोटरइनवर्क चलता था और यह विमान के पुर्जे और गाडियां बनती थी,इसकी शुरुआत 1916 में हुई लेकिन इसका सफर इतना आसान नहीं था, प्रथम विश्वयुद्ध के बाद इस पर रोक लगा दी गई और यह आगे चलकर बीएमडब्ल्यू कंपनी स्थापित हुई।

द्वितीय विश्वयुद्ध से बीएमडब्ल्यू का कनेक्शन।

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद कंपनी ने 1939 में सोवियत संघ के कब्जे में आ गई थी और इसके ऊपर बुरी तरह से बैन लग गया था। 1946 में जाकर मोटरसाइकिल बनाने पर बैन हटा था, लेकिन कंपनी कार बनाने पर 1951 में आई और उस टाइम कंपनी की हालत काफी खराब थी लेकिन यह धीरे-धीरे उसने एक साथ पांच पंद्रह सौ मॉडल कारों के बाजार में उतारे और उसके बाद से कंपनी लगातार तरक्की की ऊंचाई पर रही है।

रॉयल और मिनी की भी पैरंट कंपनी बीएमडब्ल्यू!

1994 में मिनी बीएमडब्ल्यू मिनी को एक अधिग्रहण कर लिया था और उसके बाद मिनी को ऑफ द सेंचुरी का अवार्ड भी दिया गया। इसके बाद 2002 में रॉयल को बीएमडब्ल्यू ने खरीद लिया था, उसके बाद से जितनी भी रॉयल की गाड़ियां बनी है, सब में बीएमडब्ल्यू की निगरानी में बनी है।

सचिन तेंदुलकर की पसंदीदा कार में बीएमडब्ल्यू शामिल है 

सचिन बीएमडब्ल्यू के अच्छे जानकार है सचिन ने सबसे पहले सन 1993 में बीएमडब्ल्यू खरीदी थी और 2015 में चेन्नई ही प्लॉट पर दौरा करते उन्होंने बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार को असेंबल किया था। तेंदुलकर बीएमडब्ल्यू कार के अच्छे जानकार भी रहें है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जब उनसे पूछा गया कि 5 सीरीज कार कितने पार्ट्स में बनती है तो उन्होंने जवाब दिया 2,800 पार्ट्स में।

3 Views