मारुति सुजुकी ब्लैक एडिशन लांच: मारुति सुज़ुकी ने किए भारत में 40 साल पूरे, इसी पर ग्रैंड वीटा विटारा, XL6 जैसी कारों के ब्लैक मॉडल हुए लांच।
दुनिया की बड़ी कारों में शामिल मारुति सुजुकी जहां भारत में उसने अपने 40 साल पूरे करें वही Nexa ने भी अपने भारत में 7 साल पूरे कर लिए हैं इसलिए मारुति सुजुकी ने अपनी कुछ नए मॉडल की प्रीमियम कारों में से जैसे इग्नेश और बलेनो, ग्रैंड विटारा अन्य को प्रोड्यूस किया है। ब्लैक एडिशन मारुति सुजुक और नेक्सा ब्लैक नए डिजाइन में से लांच किया है और यहां पुरानी कीमतों पर ही उपलब्ध होगी कुछ चुनिंदा वेरिएंट के साथ इसको लॉन्च किया गया है।
एक्सेसरी पैकेज लॉन्च!
नेक्सा ने अपनी कारों को और बेहतर कस्टमाइज करने के लिए एक्सेसरी पैकेज को लॉन्च किया है। यहां ब्लैक एडीशंस के साथ-साथ थोड़ा ग्रे और ब्लैक का कॉमिनेशन के साथ उपलब्ध कराई जाएंगी इस के साथ ही इसमें फ्रंट और रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर, फ्रंट फेंडर गार्निश, बैक डोर गार्निश, लोगो लाइट, ORVM गार्निश, हैड लैंप गार्निश जैसे एक्सेसरी शामिल हैं।
नोट: 1981 में मारुति उद्योग लिमिटेड की स्थापना की गई थी,
1982 में सुजुकी साझेदार बनी,
1983 मारूति 800 के साथ ओमनी भी हुई लॉन्च हुई।
1987 में पहली बार 500 कारें हंगरी को एक्सपोर्ट की गई थी।
1989 में पहली सेडान मारुति-1000 लॉन्च हुई,
1998 में जेन-डी; पहली डीजल कार मार्केट में की लॉन्च की गई थी।
2004 में ऑल्टो; भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में हुई थी शामिल।
2015 में नेक्सा प्लैटफार्म लॉन्च किया गया था।
2020 BS-6 नॉर्म्स की वजह से लोकप्रियता घटी है
2022 में कंपनी ने कहा पहली EV 2025 में आ गई।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published