Image description

T20: T20 मैच में भारत ने बीते 6 माह में तीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जानिए इसकी जीत के 10 बड़े रिकॉर्ड की जानकारी!

साल 2023 की शुरुआत में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करेगी यहां जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली इस जीत से भारत ने बड़े 10 रिकॉर्ड बनाए, जानिए इस आर्टिकल रिकॉर्ड के बारे में।

1.युजवेंद्र चहाल का रिकॉर्ड सबसे पहले युजवेंद्र चहाल की बात करी जाएं तो उन्होंने तीसरे मैच में 2 विकेट हासिल करें, उन्हें भारत के लिए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भुवनेश्वर की बराबरी करी।

2.शनाका श्रीलंका के कप्तान हैं जिन्होंने तीन मैचों पर सबसे ज्यादा शानदार बैटिंग की है ऐसे दो छक्के लगाए हैं कि उन्होंने 17 बोलों पर 23 रन बनाए के रिकॉर्ड कर लिया है छक्के लगाए हैं, इस तरह से इंटरनेशनल टी20 में इंडिया के खिलाफ खेलने का रिकॉर्ड किया है अपने नाम।

3.श्रीलंका के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी दूसरी जीत है। बीते 2017 में भारत ने श्रीलंका को 93 रनों से हराया था और इस बार 91 रनों से जीत अपने नाम करी है। इस तरह से श्रीलंका दूसरी बार हार के रिकॉर्ड में आया है और भारत जीत की रिकॉर्ड् में रहा।

4.प्लेयर ऑफ द मैच के 112 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड सूर्यकुमार यादव को दिया गया है, इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर किया था जहां रोहित शर्मा ने 12 बार और वही विराट कोहली ने 15 अवार्ड अपने नाम किए थे। सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड विराट कोहली ने अपने नाम कर रखे हैं।

5.T20 सीरीज लगातार 12 होम में भारत को लास्ट फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से हार दिलाई थी। इसके साथ ही लगातार भारत ने श्रीलंका जीत दिलाई है भारत पिछले 12 जीत से अजेय है यहां लगातार नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर 11 सीरीज से अजेय हासिल करी है।

6.पांड्या की कप्तानी में लगातार यह तीसरी सीरीज जीती है। इससे पहले 2022 में साउथ अफ्रीका के साथ उसने ड्रॉ किया था जिसमें उसने 2_2 पर टी20 सीरीज जीती थी, बाद इसके 2021 और 2022 में टी20 में भारत ने लगातार 6 सीरीज अपने नाम की थी ये हार्दिक पांड्या की कप्तानी की वजह से मुमकिन रहा।

7.सूर्यकुमार ने भारत के लिए T20 में 1500 इस तरह बनाये है जो कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड के बराबर हैं, 112 रन की पारी में, जो की इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा 1500 रन का रिकॉर्ड सूर्यकुमार ने अपने नाम किया।

8.सूर्यकुमार यादव ने ओपनिंग पोजीशन से नीचे बैटिंग करते हुए 51 बोलों पर 112 रन की ऐसी पारी खेली कि वह 200 से ज्यादा स्ट्रैईक रेट पर 50-50 का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है या सबसे टॉप का रिकॉर्ड बनाया है जो कि यह ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन और वेस्टइंडीज के लुईस ने 6_6 पारी खेलने पर बनाया था।

9.अक्षय पटेल ने सीरीज के तीन मैचों में 117 रन बनाते हुए नंबर 6 से या इससे नीचे से बैटिंग करते हुए यह रिकॉर्ड बनाया जो कि श्रीलंका के खिलाफ था।

10.सबसे लास्ट मैच जो कि भारत ने श्रीलंका को 19वा T20 मैच हराया, यही भारत सबसे ज्यादा टी20 मैच में एक देश को हरने वाला बना है, इसके साथ ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 18 T20 मैच हराया था, जबकि ही भारत ने वेस्टइंडीज को 17, T20 मैच हराया था।

8 Views