Image description

कैरियर फंडा: फार्मेसी में अपना करियर इन आठ ट्रिप से बेहतर बना सकते हैं, फार्मेसी से जुड़ी सभी इंस्टीट्यूट और डिग्री डिप्लोमा में हुई वृद्धि!

फार्मेसी के क्षेत्र में पिछले कुछ दो-तीन दशकों में यह देखा गया है कि जिन्होंने फार्मेसी में डिप्लोमा या एजुकेशन हासिल करी है वह इसका रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी मेडिकल शॉप पर बैठे और अपने करियर में या अपने बिजनेस में लगभग कामयाब है। इसलिए आजकल फार्मेसी में करियर बनाने के लिए ज्यादा रहें खुली है, इस आर्टिकल में जानिए किस तरह से आपने करियर को फार्मेसी एजुकेशन से डेवलपमेंट करें।

लोग अगर यह सोचते हैं कि मेडिकल से डिग्री लेना या फिर डिप्लोमा कोर्स करने से फार्मेसी शॉप ओपन कर लेना ही एक ऑप्शन है तो यह गलत है यह गलतफहमी को दूर करते हुए हम लोगों को बताते हैं कि किस तरह से फार्मेसी एजुकेशन लेकर और क्या क्या ऑप्शन है जिसमें आप अपना करियर को बना सकते हैं!

रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैनेजर 

यह रिसर्च डेवलपमेंट मैनेजर लगातार फार्मेसी पर और दवाओं पर, चिकित्सा पर उनकी सामग्रियों पर रिसर्च करते हैं और यह इसके लिए उत्तरदाई होते हैं।

फार्मेसिस्ट

फार्मेसिस्ट की जरूरत प्राइवेट और सरकारी क्षेत्रों में होती है यह मेडिकल संस्थाओं में काम करते है।

फार्मा सेल्स 

सभी दवा कंपनी और संस्थाओं को इसकी मार्केटिंग करने के लिए और उसको सही प्रशिक्षण, ट्रेनिंग देने के लिए एक फार्मासिस्ट की आवश्यकता होती है इसलिए यह ऑप्शन भी करियर बनाने के लिए बेहतर है।

होलसेल रिटेलर 

अगर आप दवाओं की अच्छी नॉलेज रखते है तो लाइसेंस लेकर खुद की एक शॉट ओपन कर सकते हैं। दुकान का सही समय पर ओपन होना और क्लोज होना यह डिसाइड करता है। आपकी खुद के रूल्स और रेगुलेशंस पर, इस तरह से आप अपने बिजनेस को ग्रोथ करवा सकते हैं जरूरत है बस सही नॉलेज की और क्रेता विक्रेता से सही संबंध स्थापित करने की।

मेडिकल राइटर 

अगर आप बैचलर ऑफ फार्मेसी कर लेते हैं इसके बाद मेडिकल स्क्राइब, ट्रांसक्रिप्शंस और मेडिकल में दस्तावेज से संबंधित लिखने की आवश्यकता होती है इसमें भी आप अपना बेस्ट करियर बना सकते हैं।

सरकारी नौकरी 

यू पी एस सी और एसएससी के माध्यम से सरकारी पदों पर डिप्टी/असिस्टेंट एंड ड्राग इंस्पेक्टर की पदों पर नौकरियां दी जाती है। यहां हर स्टेट और सेंट्रल लेवल की जॉब होती है जिसका अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान होता है।

क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट 

यह फार्मेसिस्ट ड्रग की टीमों का ही हिस्सा होती है, इस सेक्टर इसको सुधारने की प्रिक्रियाओ पर काम करता है साथ ही यहां फॉर्मूलेशंस और क्लीनिकल क्षेत्र में काम करता है।

फार्मेस्यूटिकल एजूकेटर 

यहां फार्मेसी के छात्राओं को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह से में पढ़ा कर अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह एक तरह से एकेडमिक से जुड़े होते हैं।

नोट: आज के बढ़ते कंपटीशन में इस तरह के नए नए उद्योगों और उन पर रिसर्च होने के साथ-साथ कंपटीशन बढ़ गया है स्टूडेंट्स को इन सभी फार्मेसी में करियर बनाने के साथ कम्युनिकेशन, कंप्यूटेशंस और मैनेजमेंट की सभी स्किल्स सिखने को महत्व देना चाहिए और उसे सीखना चाहिए।

4 Views