Image description

कैरियर फंडा: जाने कैसे, आप एक अच्छी जगह पर निवेश करके अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं और बचत कर सकते हैं। इन पांच टिप्स से आप इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बन सकते हैं।

यदि कोई व्यक्ति ही बहुत अमीर बनना चाहता है और अगर नहीं भी चाहता है तो भी रोजमर्रा की जिंदगी बचत करना है तो बचत कैसे करी जाए? जब की इतनी महंगाई है, क्या और कैसे, किस तरह से सही टाइम पर सही निर्णय किया जाए जिससे फाइनेंशियल स्टेटस मजबूत रहें। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में शामिल वारेन बफे को प्रभावित करने वाली इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक से जाने क्या है किसका पूरा स्नेरिओ क्या होगा। ये बेजामिन ग्राहम ने द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर बुक लिखी थी इस पुस्तक से वारेन बफे प्रषित किया है।

वैसे तो इन पुस्तकों का भाग इंग्लिश और हिंदी दोनों ही भाषाओं में इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन आज इन पांच सीक्रेट के बारे में जानते हैं जो सबसे फेमस और इन्वेस्टर के रहस्य के बारे में बताती है।

कौन होते हैं इंटेलिजेंट इन्वेस्टर।

किताब में ग्राहम का कहना है कि निवेश के बाजार में निर्देशक सब से बड़ा शत्रु खुद ही होते हैं। वह सही टाइम पर शेयर खरीदा और बेचे वह नुकसान से बच सकते हैं। जरूरत है कि वह धैर्य, धैर्यवान और शांत मिजाज के हो तभी वहां सही टाइम पर उसकी शेयर मार्केट को समझते हुए शेयर खरीदे और बीच सकेंगे। इन्वेस्टर को जरूरत होती है कि अपने शांत नेचर से अपने लालच और इमोशनल पर कंट्रोल रखें और सही टाइम पर सही जगह पर शेयर को इन्वेस्ट करें।

सट्टेबाजी से बचे इन्वेस्टर बने।

सट्टेबाज और इन्वेस्टर दोनों ही अलग-अलग व्यक्ति होते हैं। इन्वेस्टर जहां एक लंबी रिसर्च के बाद शेयर मार्केट की प्रोग्रेस में आते हैं, वहीं दूसरी ओर सट्टेबाज सिर्फ लाभ कमाने के लिए जल्दी भी करते है और अपना पूरा प्रोफिट पर ध्यान देते हैं। इस तरह से इन्वेस्टर सिर्फ आपने सावेटी ऑफ कैपिटल पर फोकस करते है।

भेड़ चाल की अहमियत को करें कम।

प्रत्येक मनुष्य में कैसा व्यवहार प्रजाति कहां पाई जाती है जो एकदम ग्रुप बिहेवियर करने लगती है। उदाहरण से समझे जब आप किसी एक रास्ते जा रहे हो और आप रास्ते में किसी पढ़ी हुई चीज से रुके,थोड़ा सा झुके तो आपके साथ चलते लोग भी झुकने लगेंगे। वह यह नहीं जानते कि आपने ऐसा क्यों किया, बस वह भी आपको देखकर ऐसा करेंगे। ये उदाहरण हमारे शेयर बाजार में भी लागू होता है। जब बाजार में उछाल आता है बिकवाली शुरू होती है तो लोग अपने शेयर को बिना सोचे समझ बेचने लगते हैं और इसी तरह से जब शेयर मार्केट में शेयर बिकरी होती है, बहुत से लोग शेयर मार्केट की नॉलेज नही रखते हैं।

मार्जिन ऑफ सेफ्टी,संतोषजनक लाभ लें।

ग्राहम का कहना है कि प्रत्येक व्यक्ति का संतोषजनक लाभ अलग अलग होता है और कहीं यह तय करता है कि आपको निर्वेश कब करना है और साथ में मार्जिन आफ सेफ्टी को बनाए रखने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि अगर कोई व्यक्ति किसी स्टाफ को ₹100 में खरीदने की सोच रहा है तो उसको मार्जिन आफ सेफ्टी को देखते हुए ₹80 का खरीदना चाहिए। वही आपको अचानक आई सिचुएशन में पैसे को सुरक्षा लाभ प्राप्त करवा सकता हैं।

कोई व्यक्ति निर्देश के लिए 7 से 8% का लाभ रखता है तो यहां फिक्स डिपोजिट हो सकता है, और किसी व्यक्ति का 8 से 11% का लाभ है तो यह निर्देश उसके लिए कोल्ड हो सकता है, वही अगर किसी व्यक्ति का 15 से 16% का निर्देश है तो यहां म्यूचुअल फंड भी हो सकता है।

अपनी सारी आशाएं एक पर ना करें।

ग्राहम अपने ग्राहकों को सेफ इन्वेस्टमेंट करने की सलाह देते हैं। इसलिए वह हमेशा कहते हैं कि अपना सारी उम्मीद एक ही कंपनी और सेक्टर से कर दें बल्कि अलग-अलग कंपनी और शेयर को खरीदे, क्योंकि हम भविष्य में नहीं जानते कौन सी कंपनी कहां पर होगी और कौन से सेक्टर में किस स्टेज पर होगा। इसलिए अपने शेयर को सेव करने के लिए यह जरूरी है कि हम लोग अलग-अलग सेक्टर और कंपनी के शेयर खरीदे और सही समय पर ही बेचे।

Views