सेक्सटॉर्शन सोशल मीडिया पर एक्टिव सेक्सटॉर्शन जानिए क्या है, पूरी कहानी!
सेक्सटॉर्शन को लेकर उड़ीसा विधानसभा शीतकालीन सत्र में हंगामा हुआ, मुद्दा उठा सेक्सटॉर्शन को लेकर कांग्रेसी नेता नरसिंहा मिश्रा ने कहा कि अर्चना नाग के कई नेता के साथ क्लोज रिलेशनशिप थी और एक्सटॉर्शन के आरोप में उनको अक्टूबर में पुलिस ने गिरफ्तार किया।
यह मामला सिर्फ उड़ीसा का ही नहीं है बल्कि हरियाणा और राजस्थान में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, अब राजनीति से निकलकर आम जनता की बात करी जैसे तो जानिए क्या है सेक्टर्शन, कैसे बचे इसे?
क्या है सेक्सटॉर्शन
सेक्सटोर्शन दो शब्दों से मिलकर बना है। सेक्स+टॉर्शन, यही जबरन वसूली। किसी अनजान व्यक्ति को वीडियो कॉल या फिर सोशल मीडिया पर किसी भी वेबसाइट के जरिए जबरन वसूली करना, मैसेज करना या फिर उसके साथ वीडियो कॉल या कॉल पर बात करके सेक्स एक्टिविटीज करना, रिकॉर्डेड पोर्न वीडियोस दिखाना बाद उसको इस तरह से डरा_धमका कर पैसे वसूलने को सेक्टर्शन कहा गया है।
इस तरह सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाते हैं लोग!
ब्लैकमेलर सबसे पहले आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट चेक करते हैं और उसके बाद वह आपकी सारी पर्सनल फॉरमेशन, आपकी फैमिली और आपके बारे में जानकारी लेकर आपसे किसी भी सोशल साइट पर दोस्ती करते हैं और दोस्ती करने के बाद वह आपसे नंबर लेकर आपसे व्हाट्सएप पर या मैसेंजर पर कॉल करके वह अश्लील हरकतें करता है जोकि दूसरी तरफ एक न्यूड महिला या कोई पुरुष रहता है। उसके बादआपके स्क्रीन कॉल रिकॉर्ड होने लगती है, आपके फेस के साथ स्क्रीन रिकॉर्ड हो जाती है जिसको वह बाद में आपको भेज कर आप को ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है।
कानून की मदद से बचें एक्सटॉर्शन से।
ऐसे एक्सटॉर्शन से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि आप उस नंबर है या लिंक को सेव करले जहां से आपको ऐसे मैसेज कॉल आए हैं, उसके बाद इसकी मदद से पुलिस आईपी उस एड्रेस पर पहुंच सकेगी जहां से यह ब्लैकमेलर कॉर्पोरेट कर रहे हैं।
अगर कभी ब्लैकमेलर नंबर बदल बदल कर भी आपको कॉल कर रहे हैं तो यह यह भी सेव करके उसकी पूरी जानकारी नजदीकी थाने में या फिर साइबरसिक्योरिटी में दें, इस तरह के केस में विक्टिम की पहचान कही शो नही की जाती है।
इस तरह के विवादों में आईटी एक्ट है और साथ ही 420 आईपीसी की धाराएं लगाई जाती है। अगर पुलिस किसी तरह से आप की मदद नही कर रही है तो आप वकील की मदद से लेकर कोर्ट में मुकदमा कर सकते हैं।
सेक्सटॉर्शन से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां!
किसी भी पोर्न साइट पर सर्फिंग ना करें। केवल सेव वेबसाइट को ही खोलें। इसके साथ ही किसी भी यूआरएल साइट को ओपन करने से पहले जिसमें लॉक का लॉग का संबल बना होता है, उसी साइट पर इंटर करें।
उनसाइड को ओपन ना करें जिसमें रेड कलर से क्रॉस का सिंबल बना हो। किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले उनकी पूरी प्रोफाइल चेक कर ले।
नोट: कभी भी आपको इस तरह की ब्लैकमेलर कॉल आए तो आप बेझिझक होकर साइबर पुलिस को इन्फॉर्म करें।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published