
कैरियर फंडा: पॉलिटिक्स में जाने के लिए बेहतरीन और सबसे आसान ये तीन रास्ते इस तरह से पॉलिटिक्स में बनाए अपनी जगह, साथ ही अपना करियर।
कहा जाता है कि किसी भी समाज की राजनीति उसके देश का आईना होती है। लोकतंत्र पूरी दुनिया में सबसे बड़ा भारत देश का लोकतंत्र है और इसको हमेशा ठीक ना समझना भी एक गलतफहमी जैसा है। राजनीति में कैरियर बनाना हर किसी की बस की बात नही पर ये पेश से अच्छा है जहा लोगो को सेवा करना और देश को नई ऊंचाई पर ले जाना अच्छे नेता का सर्वश्रेष्ठ गुणों में से एक है। जानिए इन आसान 3 तरीकों से पॉलिटिक्स में बनाएं अपना कैरियर और देश में दे अपनी सेवाएं।
हालांकि देश की हालत ऐसी है कि यहां राजनीति काफी बदनाम हो चुकी है। कुछ लोगों ने अपनी पीढ़ी दर पीढ़ी के लिए काफी धन जमा किया और वही पार्टी आज भी अपना आर्टिकल्स में पांव पसारे हुए हैं। देश को इस समय पर जरूरत है। एक सच्चे ईमानदार और देश की जनता को समझने वाले नेता की, जो कि आप में से ही कोई अपना कैरियर राजनीति में बनाकर ऐसा कर सकता है।
1 राजनीति से संबंध होना।
वैसे तो राजनीति में आने के लिए कोई भी देश का व्यक्ति सक्षम है और इसमें कोई बड़ी डिग्री की भी आवश्यकता नहीं होती लेकिन फिर भी एक व्यक्ति जो किसी राजनीतिक परिवार में जन्मा है, वह भले ही राजनीति का कोई अनुभव ना रखता हो, लेकिन उसके लिए राजनीति में पांव पसारना कोई बड़ी बात नहीं, कोई भी नेता अपने किसी भी रिश्तेदार या अपने करीबी को जो राजनीति में आना चाहता है, उसको अगर आगे आकर प्रमोट कर दे तो वहां राजनीतिक में आगे बड़ा नेता बन सकता है। भले ही उसको शुरुआती अनुभव ना हो, पर आगे चलकर वह एक बड़ा नेता बन जाता है। लेकिन जो राजनीति में नहीं जन्मा हो उसके लिए काफी हद तक मुश्किल का सफर हो सकता है।
2 शुरू से शुरू करें।
राजनीति में आना सबसे कठिन कार्य तब होता है जब आप किसी भी राजनीतिक परिवार से संबंध नहीं रखती हैं। आप किसी नेता के परिवार में जन्मे नहीं है और आपको अपनी पहचान स्वर बनानी है। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। धैर्य, दृष्टि संकल्प, लचीलापन, लालच न होना देश की सेवा के लिए और देश प्रेमी बनना।
इस तरह राजनीति में अपना करियर बनाना आपके लिए तभी संभव है जब आप जाती रंग, धर्म, रंग, रूप आदि इस तरह की बातों से आप परे हो और देश के लिए आपको अपना अच्छा प्रेजेंटेशन देना है साथ में कम से कम 5 साल के लिए देश सेवा का अपने कार्य किया हो। इस तरह के कार्य अपने ही क्षेत्र से अपने जन्म स्थान से आप शुरू करें जहां कि संस्कृति बोली और समस्याएं अच्छे से समझते हो।
प्रतिभागी हो।
आप पॉलिटिकल साइंस, सोशल वर्क और लॉ जैसे डिग्री लेकर आगे सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करें उसमें अपना अच्छा प्रदर्शन करें। साथ ही आप अन्य स्कूलों और कॉलेजों में जाकर टीचर से प्रोफेसर के रूप में वर्क कर सकते है। लेकिन जहां आप इस तरह का कार्य कर रहे हैं, वहां आप ने अच्छा प्रदर्शन किया हो, साथ ही अन्य कंपेन और रैली में पार्टिसिपेट किया हो। अगर आप इस तरह के प्रदेशन में हैं तो आपने सेवानिवृत्ति से पहले या फिर सेवानिवृत्ति के बाद पॉलिटिकल करियर में आगे बढ़ सकते है।
राजनीति में आने के अन्य गिने बेनिफिट्स।
यह बात तो साफ है कि एक नेता समाज सेवा और जनता सेवा के लिए पॉलिटिक्स में आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेता बनने के बाद सरकार से मिलने वाले भक्तों के साथ ही परिश्रम करने के लिए भी भुगतान किया जाता है। बस बात है कि आप देश का ईमानदार और एक सच्चा नेता बने हैं।
नेता बनने के साथ आप एक बड़ी हस्ती बन जाते हैं। आप खुद सेलिब्रिटी बनते हैं और कभी आपको आसुरक्षा महसूस होती है तो सरकार की तरफ से आप सुरक्षा की मांग कर सकते हैं। साथ ही पार्टी का सपोर्ट और नेताओं का सपोर्ट रहता है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published