Image description

Places to visit in Dubai: दुबई की वो टॉप प्लेसिस जहा घूमने के लिए आते है दूर दूर से टूरिस्ट, जानिए दुबई के उन शानदार शहरो के बारे में जो विश्व में अपनी आकर्षता के लिए जाने जाते हैं।

दुनिया की काफी ज्यादा खूबसूरत जगहों में शामिल है दुबई। और ये दुनिया की सबसे ज्यादा लग्जरी लाइफ के लिए भी जाना जाता है यह की बड़ी से बड़ी बिल्डिंग को देखा जाएं तो दुबई 163 मंजिला ईमारत बुर्ज खलीफा यही मौजूद है ये अपनी सिविल इंजीनियरिंग के लिए मशहूर है और साथ ही यहां पर आर्टिफिशियल पाम आइलैंड है क्योंकि दुबई का फाइनेंशियल स्टेटस हाई है।

बुर्ज खलीफा इमारत 

बुर्ज खलीफा दुबई की सबसे खूबसूरत और बड़ी इमारतों में से एक है या इमारत 163 मंजिला आसमान को छूती नजर आती है ये ऊंचाई के मामले में इतनी ज्यादा ही की इसे नब्बे किलोमीटर की दूरी से भी देखा जा सकता है बुर्ज खलीफा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षण करने वाला है ऐसा इसलिए भी है कि इसके इंटीरियर पार्ट में 24 केरेट के गोल्ड का इस्तिमल किया गया हैं। 

पाम आइलैंड

दुबई में बना का सबसे खूबसूरत और आर्टिफिशियल पाम आइलैंड अपनी खूबसूरती की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है और इसको काफी लोग आठवा अजूबा भी मानते हैं क्योंकि ये

यह तीन आइलैंडों से मिलकर बनाया गया है। पाम जुमेराह, पाम जेबेल अली और पाम डेरा। ये आइलैंड स्पेस में भी दिख सकता है, बर्लिन वाल और ग्रेट वाल ऑफ़ चाइना के बाद दुबई पाम आइलैंड पूरी दुनिया का अकेला ऐसे मॉर्डन आर्टिफिशियल नमूनों में से एक है जोकि पाम जुमेराह 5 किलोमीटर लंबा और 5 किलोमीटर चौड़ा बनाया गया है। और 800 फुटबॉल मैदान के बराबर का है। 

दुबई फाउंटेन 

दुबई फाउंटेन को 24 एकड़ के एरिया में बुर्ज झील के बीच में बनाया गया हैं। इस फाउंटेन को अपने खास और सबसे बड़े-प्रकार के कोरियोग्राफ्ड फाउंटेन शो के लिए फेमस माना जाता है। क्यूंकि इस फाउंटेन से पानी 140 मीटर तक ऊपर की ओर उठता है, और स्पीकर्स पर क्लासिकल, अरेबिक और वर्ल्ड म्यूजिक साउंडट्रैक के साथ सिंक रहता है।

मिरेकल गार्डन

दुबई में बसा मेरिकल गार्डन इतना आलिशान और खूबसूरत है कि इसे दुबई आए टूरिस्ट दूर-दूर से इसको हैं और यह 72000 वर्ग किलोमीटर लंबा और चौड़ाई में फैला हुआ है, यह रेगिस्तान के बीचो-बीच बसा गार्डन है इसके लिए यह पूरी दुनिया में फेमस रहा है जिसमें करीबन 10000 से ज्यादा की प्रजातियां के फूल पाए जाते हैं। यहां ताजमहल का स्ट्रक्चर, महल, मोर, हट और फूलों की नदियो का नजर मिलता हैं।

बुर्ज अल अरब होटल

जुमेराह नाम की एक कंपनी ने बुर्ज अल अरब होटल का संचालन करती हैं और ये होटल दुनिया के काफी महंगे होटल्स से एक होटल माना जाता है इस होटल की ऊंची की बात की जाएं तो ये लगभग 280 मीटर की है। साथ ही इस होटल में 1790 स्क्वेयर मीटर की 24 कैरट की गोल्ड लीफ लगी है, इसके साथ होटल के 27वें फ्लोर पर मौजूद 'गोल्ड ऑन 27' नाम के रेस्ट्रॉन्ट में कॉकटेल से लेकर कैपेचीनो तक में गोल्ड का बनाया गया है।

2 Views