मेघालय भारत का एक ऐसा राज्य जहां लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं और इसके पहाड़, झरने, नदियां, पठार इन सबको देखकर काफी दिल मोहते है। इसकी राजधानी शिलांग है। और मेघालय इतनी खूबसूरत घूमने की जगह है कि हर साल यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं, जानिए क्या है वे जगह।
मौसिनराम – Mawsynram.
मौसिनराम मेघालय में बारिश होने वाली जगह में से एक है जहां काफी दूर से लोग यहां आते हैं। उनका दिल यहां से जाने का नहीं करता क्योंकि यह जगह है ही इतनी खूबसूरत, यह जगह देश प्रेमियों के लिए बहुत ही शानदार है और यहां भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी इस का लुफ्त उठाने के लिए लोग आते हैं। यह की सुंदरता लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती है।
शिलांग – Shillong.
शिलांग को मेघालय की राजधानी के रूप में जाना जाता है। यहां भारत के पूर्व में स्थित स्कॉटलैंड के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह जगह है ही इतनी खूबसूरत और दिल जीत लेने वाली है जो भी यहां आता है उसका दोबारा यहां आने का पूरा मन बना रहता है। यदि आप भी कभी मेघालय जाते हैं तो शिलांग को हमेशा ही अपनी घूमने की जगह में प्रथम स्थान दें।
चेरापूंजी Cherrapunj.
चेरापूंजी मेघालय में घूमने की एक ऐसी शानदार जगह है जो प्रेमियों को ज्यादा ही पसंद आती है जो एक बार यहां आता है वह बस यहां की सुंदरता से इतना आकर्षित हो जाता है कि उसका दोबारा से यहां से जाने का मन ही नहीं करता। इसलिए जब भी आप मेघालय जाए, चेरापूंजी जैसी जगहों पर जाने का जरूर मन बनाए।
स्टेट म्यूजियम – State Museum.
स्टेट म्यूजियम यहां का ऐसा म्यूजियम है जो पायात्को को काफी आकर्षित करता है क्योंकि यहां म्यूजिक पौराणिक शास्त्रों के संग्रह को संरक्षित रखने के लिए बनाया गया था आदिवासियों के समय से बनाई गई कलाकृतियां संग्रहालय में सुरक्षित रखी गई है और इसकी देखभाल मेघालय कि राज्य सरकार करती है।
तुरा शहर – Tura City.
तूरा शहर मेघालय के ही पास स्थित काफी शानदार और आकर्षित दिखने वाला शहर है इसके पास ही घूमने के लिए यहां पर स्थित नोकेरेक नेशनल पार्क मेघालय में स्थित तुरा शहर से तकरीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर ही है। मेघालय ट्रिप के दौरान इस तुरा शहर को भी विजिट किया जा सकता है।
हाथी झरना – Elephant Falls.
हाथी झड़ना जैसे कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह हाथी एलीफेंट शेप का झरना है जिससे यह लोग देखने के लिए काफी दूर से आते है ये मेघालय में स्थित काफी सुंदर और आकर्षक दिखने वाला है। हालांकि की 1897 के दौरान भूकंप में यह काफी डैमेज हो गया था। लेकिन वर्तमान में आज भी इसकी आकृति सूरत नजर आती है।
नोहकलिकाई जलप्रपात – Nohkalikai Waterfalls.
नोहकलिकाई जलप्रपात की ऊंचाई की बात की जाएं तो तकरीबन 335 मीटर है। यहां मेघालय में स्थित इतना खूबसूरत और आकर्षित है कि इसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग इसकी तरफ खिंचे चले आते हैं और यहां आ कर दोबारा से जाने का मन नहीं करता है और या मेघालय में स्थित चौथा सबसे बड़ा झरना के नाम से जाना जाता है।
दावकी झील – Dawki Lake.
दावकी झील भारत और बांग्लादेश के व्यापार के लिए भी काफी प्रसिद्ध है और ऐसे में यह आए टूर्स घूमने के लिए लोग इस झील में बैठकर सवारी करके इसका लुफ्त उठाते हैं। यह झील एक तरह से दूसरी तरफ जाने के लिए काफी प्रसिद्ध है और इसपे सवारी करने पर ये मेघालय में लोगो को काफी सुंदर और आकर्षक लगती है।
उमियम झील – Umiam Lake.
उमियाम झील शिलांग के पास ही स्थित है और यहां एक पिकनिक स्पॉट जैसी जगह है जहां काफी दूर-दूर से लोग आते हैं और यह पिकनिक मनाने से लेकर काफी प्रकृति प्रमियो के लिए अधिक पसंद किए जाने वाली जगह है।
डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज – Double Decker Living.
डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज प्राकृतिक यह ब्रिज लगभग 200 साल पुराना है और यहां प्राकृतिक वातावरण के बीच मेघालय में काफी खूबसूरत दिखने वाला ब्रिज में से एक हैं।
लेडी हैदरी पार्क – Lady Hydari Park In Hindi.
यहां मेघालय में स्थित एक ऐसी खूबसूरत और प्राकृतिक प्रेमियों वाली जगह है जो टूरिस को काफी हद तक भाती है और इसको एक मिनी चिड़ियाघर के नाम से भी जाने जाना जाता है क्योंकि यह पर अनेकों पक्षियों और सरीसृपो की प्रजातियां पाई जाती है यह लेडी हैदरी पार्क देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत होने के साथ एवं पर्यटकों का पसंदीदा पार्क भी रहा है।
मावसई गुफा –
मावसई गुफा 150 किलोमीटर लंबी गुफा है और यह काफी पत्थर और चमकीली रोशनी से बना टूरिज प्लेस है। यह गुफा भूल-भुलैया की तरह खूबसूरत रोशनी से चमकती देखती है अगर कभी भी मेघालय जाए तो इस गुफा का लुफ्त जरूरत है क्योंकि यहां काफी देखने में आकर्षक और खूबसूरत हैं।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published