1 Circular flared lehenga
इस तरह के लहंगे में प्लेयर्स ज्यादा होता है और नीचे की तरफ काफी सर्कल जैसा नजर आता है इसलिए इसे सर्किल और फ्लैट लहंगा कहा जाता है।
2 mermaid lehenga-
इस तरह के लहंगे अप्पर पोर्शन में पतले तरह से नजर आते हैं और अलवर पोर्शन में एक लेयर लुक देते हैं जो एक तरह के स्केल जैसे लुक प्रोवाइड करते हैं।
3 A-line lehenga
ए लहंगा लाइन इस तरह का लहंगा सर्कुलर लहंगे से थोड़ा कम सर्कुलर का होता है और यह लाइन लहंगा यानी कि एक ए तरह का लुक क्रिएट करता है इसलिए ऐसे ए लाइन लहंगा कहा जाता है।
4 Jacket legenga-
इस तरह के लहंगे में दुपट्टा नहीं रहता है बल्कि एक लोंग तरह की जैकेट नजर आती है जो कि एक अलग स्टाइलिश लुक प्रोवाइड करती है।
5 Ruffled lehenga-
रफल्ड या लेयर्ड लहंगा इस तरह के लहंगे में ऊपर की तरफ से नीचे की ओर क्लियर जैसा नजर आता है इसलिए इसे लेयर्ड लहंगा भी कहा जाता है।
6 Panelled lahenga
इस तरह के लहंगे में नीचे बॉर्डर में होरिजेंटल फैब्रिक अटेंच होती है जिससे इसका लुक काफी क्रिएटिव लगता है इसलिए पैनल्ड लहंगा कहते हैं।
7 Straigth lehenga
इस तरह के लहंगे में कोई सर्किल नजर नहीं आता है। एकदम स्ट्रेट जैसा लगता है इसलिए इसे स्ट्रीट लहंगा बुलाया जाता है।
8 half saree type lehenga
इस तरह की साड़ी के पल्लू को दुपट्टे की तरह कैरी कर सकते हो और साथ ही कॉन्ट्रा कलर की साड़ी को लहंगे की तरह कैरी करी जा सकती है इसलिए इसे हफ्त सारी लहंगा कहते है।
9 Net type lahenga
नेट टाइप लहंगा इस तरह के लहंगे नेट से बनाए जाते हैं और यह एक बहुत फफी और स्टाइलिश लोकप्रिय लुक क्रिएट करता है।
10 sequin lehenga
इस तरह का लहंगा पहनने से पूरी बॉडी में एक सेक्विन क्रिएट होता है, इसलिए ऐसे में इसको सीक्विन लहंगा कहा जाता है।
11 Mirror work lehenga
इस तरह के लहंगे में पूरे लहंगे में देखा जाए तो एक तरह की ट्रिक रहती है इसलिए इसलिए इसे मिरर लहंगा कहा जाता है।
12 Velvet lahenga
इस तरह का लहंगा वेलवेट फैब्रिक से बना हुआ होता है इसलिए इसे वेलवेट लहंगा कहा जाता है।
13 Floral lahenga
इस तरह के लहंगे पहनने पर पूरी बॉडी में फ्लोरल होती है। इसी कारण इसे फ्लोरल लहंगा बुलाया जाता है।
14 Cape lahenga
इस तरह के लहंगे के नॉर्थ साइट एक क्लियर होती है जो पूरे आर्म्स को कवर करती है इसलिए केप लहंगा बुलाया जाता है।
15 One shoulder lahenga
इस लहंगे का टॉप जो होता है वह नॉर्मल टॉप की तरह दिखता है, लेकिन यहां डिजाइनिंग में वन साइट कट की तरह होता है। इसलिए इसे वन साइड शोल्डर लहंगा कहा जाता है।
16 Off shoulder lahenga
इस लहंगे का स्कर्ट किसी भी डिजाइन का होता सकता है, लेकिन इसका टॉप शॉर्ट ऑफ शॉर्डर टॉप जैसा होता है,इसलिए इसे ऑफ शोल्डर लहंगा कहा जाता है।
17 Peplum lahanga
पेपलम टॉप को मैचिंग स्कर्ट के साथ बनाया गया है इसलिए इसे पेपलम लहंगा कहा जाता है।
18 Banarasi lahenga
बनारसी लहंगे को बनारसी फैब्रिक से बनाया जाता है और यह वेडिंग में पहनने पर बहुत ही खूबसूरत और आकर्षण लुक देता है। इसलिए इसे बनारसी लहंगा कहते हैं।
19 Border lahenga
बॉर्डर लहंगा इस लहंगे की स्कर्ट में नीचे की तरफ थिक लेयर जैसी होती है जिसे बॉर्डर लहंगा कहा जाता है।
20 Threadwork lahenga
थ्रेडवर्क लहंगे में नाम से जैसे कि पता चल रहा है कि इस तरह के लहंगे में पूरी बॉडी में थ्रेडवर्क दिया होता है इसलिए इसे थ्रेड वर्क लहंगा कहा जाता है।
21 Plazo lahenga
प्लाजो के साथ शॉर्ट टॉप और फुल जैकेट के साथ इसे कवर अप करने पर यह प्लाजो लहंगा कहलाया जाता है।
22 Solid lahenga
इस तरह के लहंगे की स्कर्ट एक ही कलर की होती है। अगर आप मोनोपोली करना पसंद करते हैं तो इस तरह का लहंगा वेडिंग में कैरी कर सकते है
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published