
1 दिसंबर से हीरो की गाड़ियां हुई महंगी डीलक्स, पैशन और स्प्लेंडर जैसी गाड़ियों के ₹1500 प्राइस में हुई वृद्धि।
पिछले महीने नवंबर में घोषणा की गई थी कि आने वाले 1 दिसंबर से हीरो मोटोकॉर्प टू व्हीलर्स गाड़ियां खरीदना ₹1500 महंगी होगी तो इन गाड़ियों की कीमत 1 दिसंबर से बड़ी है इस में हीरो डीलक्स, स्प्लेंडर और पैशन सहित अन्य गाड़ियां के प्राइस में वृद्धि हुई है।
मार्केट कॉस्ट रही वजह!
हीरो मोटोकॉर्प के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर का कहना है कि जब महंगाई बड़ी है तो इसके चलते गाड़ियों के अलग-अलग कॉम्पोनेंट्स की लागत भी इजाफा हुआ है जिससे की ओवर ऑल मेकिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी हुई है, इसका महंगा होने की एक बड़ी वजह मार्केटिंग कॉस्ट में वृद्धि थी और दूसरी ओर रो मटेरियल का महंगा होना, बाइक और स्कूटर में महंगा की वजह थी।
अलग-अलग तरह से कीमतों का हुआ इजाफा।
1 दिसंबर से अलग-अलग मोटरसाइकिल की कीमतों में अलग-अलग कीमतों का इजाफा किया गया है जबकि पिछले अक्टूबर को हीरो ने स्प्लेंडर की 2,61,721 यूनिट को सेल किया था ऐसा इसलिए भी की स्प्लेंडर कई महीनों से देश की नंबर-1 देश की टू व्हीलर्स बनी थी
सितंबर में बड़े थे दाम!
इसी साल सितंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प का कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की था। बता दें कि इसी साल सितंबर माह में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी टू व्हीलर मॉडल एक्स शोरूम की कीमतों में 1000 से ₹3000 तक की कीमतों में इजाफा किया था।
4 बार बढ़ चुकी है कीमत!
इससे पहले भी हीरो मोटोकॉर्प अपनी कीमतों में वृद्धि कर चुका है बीते 2021 में इस कंपनी ने जनवरी, अप्रैल, जुलाई और सितंबर में भी गाड़ियों की कीमतो में वृद्धि की थी इस तरह इनके प्राइस में वृद्धि के पीछे की वजह रॉ मटेरियल के दाम में वृद्धि का होना था।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published