Image description

रॉबर्ट: ऐसा रोबोट जो अपने छोटे-छोटे पार्ट्स को असेंबल करके बड़ा बनाने के साथ, बिल्डिंग और रेसिंग कार बनाने तक होगा सक्षम!

 अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के वैज्ञानिकों ने ऐसा रोबोट बनाने में कामियाब हुए हैं जो खुद को छोटे से बड़ा और इमारतें और गाड़ियां बनाने के लिए खुद को तब्दील करने में पूरी तरीके से सक्षम है साथ ही खुद के पार्ट्स को असेंबल कर सकते है, वैज्ञानिकों का कहना है कि यह रॉबर्ट इंसानों के द्वारा बनाए गए और उन्हें ही रिप्लेस कर सकते हैं।

 प्लान है इसको बड़े लेवल पर लाना।

 एक रिसर्च जो की नेचर जर्नल में प्रकाशित की गई है कि MIT, सेंटर फॉर बिट्स एंड एटम्स (CBA) ने कहा कि इस रोबोट को इस तरह से डिवेलप किया गया है और इसलिए इसको बनाया गया है कि यहां बड़े से बड़े हवाई जहाज के रिंग को और रेसिंग कार के छोटे-छोटे पार्ट्स को असेंबल करके उसको मेंटेन कर सके।

 इस तरह काम करने में है सक्षम!

 रिसर्चर्स ने कहा कि इस रोबोट को कई वॉक्सेल (voxel) से जोड़कर बनाया गया है। जिस वॉक्सेल्स में पावर और डेटा मौजूद होता है एक जैसे छोटे सबयूनिट्स की सीरीज होती है इसको वॉक्सेल्स कहा जाता है। हालांकि इसमें कोई पावर और केबल मौजूद नहीं होता है, ये खुद ही एक दूसरे से जुड़ता है और अपने जितना या उससे बड़ा रोबोट बना लेते हैं।

 लर्निंग स्टेज पर है अभी रोबोट।

 अभी ये रॉबर्ट अपनी लर्निंग स्टेज पर है अभी यह धीरे-धीरे छोटी चीजें बनाने के ही काबिल हुआ है वैज्ञानिक इसको बनाने वालों का कहना है कि यह रॉबर्ट इस तरह से डेवलपमेंट किया जा रहा है जिससे यहां आने वाले समय पर बड़ी से बड़ी चीज बना सकी है। अविष्कारों और वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि यह रॉबर्ट में इतनी लागत लगाकर काम कराया जा रहा है कि आने वाले समय में यह बिल्डिंग और बड़ी कार बनाने में खुद से ही सक्षम हो सकेगा, फिलहाल यह रोबोट डेवलपमेंट स्टेज पर है।

1 Views