Tesla delivers first Semi electric truck: 805 किलोमीटर दौड़ने वाला सेमी इलेक्ट्रॉनिक ट्रक हुआ लॉन्च, फुल चार्जिंग के बाद देगा पूरी पावर!
अमेरिका में हेलन मार्क्स ने इसे लांच किया तो उनका कहना था कि इसको चलाते समय आपको महसूस होगा कि यहां कोई भविष्य से आई हुई चीज है और यह एक बीस्ट की तरह होते हुए भी, इसको चलाते वक्त आपको एक समान कार चलाने जैसा ही महसूस होगा। इसी दौरान एलन मार्क्स ने इससे लांच तो कर दिया है लेकिन कंपनी ने इसकी वर्तमान कीमत के बारे में कुछ भी कहा नही है, फिलहाल के लिए इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। फिर भी अगर इसकी कीमत की बात करी जाए तो अनुमान है कि 1.21 करोड रुपए की कीमत से इसकी शुरुआत है।
टेस्ला एलन मार्क्स की कंपनी है जिसने पहले हैवी ड्यूटी ऑल-इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक की डिलिवरी की शुरू आत करी है ये कंपनी अपने कमर्शियल सेक्शन को नगद चुनने में और इसे ईवी ऑप्शन के साथ बदलने की सोच में है।
पावर में 3 गुना ज्यादा।
कंपनी ने इसके फ्यूचर बताते हुए यह दावा किया कि ये किसी भी डीजल ट्रक की तुलना में देखा जाए तो यह ट्रक 3 गुना ज्यादा पावर रखता है और यह ट्रक 20 सेकंड में 0-60mph (97 km/hr) की स्पीड में जाता है दूसरी बात ये कि इसकी बैटरी रेंज 500 मील (करीब 805 किलोमीटर) की है। कुछ टाइम पहले 2019 में लांच करने की बात की गई थी, लेकिन इसका लांच ना होने का एक बड़ा कारण कोविड-19 भी था। इसके साथ ही इसके बैटरी प्रोटेक्शन में भी एक कमी होने का कारण रहा।
खास है इस ट्रक की फीचर्स!
1 इस ट्रक को रिचार्ज करने के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर मौजूद है जिससे इसको चलते-फिरते रिचार्ज किया जा सके।
2 ट्रक में यूनीक सेंट्रल सिटिंग को रखा गया है ताकि इस में बेहतर विजिबिलिटी कंज्यूमर को मिल सके।
3 यह डीजल ट्रक की तुलना में सेमी- ट्रक लगभग तीन गुना ज्यादा पावरफुल है।
4 कंपनी का दावा है कि वे ट्रक एक बार चार्ज हो जाए तो 500 मिल से ज्यादा की यात्रा को पूरा कर लेगा।
5 इस ट्रक में दोनों ही साइट एक बड़ी स्क्रीन है साथ में, कपहोल्डर्स साथ ही एक वायरलेस फोन चार्जर और दाईं ओर एक कंसोल उपलब्ध है।
6 यह ट्रक सिर्फ 20 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटे (97 किमी / घंटा) की स्पीड का फीचर्स उपलब्ध है।
7 कंपनी का कहना है यदि कोई एक्सीडेंट होता है तो उस समय ये ट्रक ऑल-इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर रोलओवर रिस्क और केबिन इंट्रूशन दोनों को कम करेंगे।
5 साल पहले पेप्सी कंपनी ने दिया था ऑर्डर।
आज से 5 साल पहले दिसंबर 2017 में एक इवेंट पर इस कंपनी ने अपना रिवील किया था और तभी पेप्सी कंपनी ने अपना 100 ट्रक का ऑर्डर इस कंपनी को दिया था। इसलिए कंपनी के CEO एलन मस्क ने अमेरिका में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में कंपनी का पहला ट्रक सॉफ्ट-ड्रिंक कंपनी पेप्सी को डिलीवर किया है।
500 मील की यात्रा बिना रिचार्ज की पूरी।
आयोजित कार्यक्रम में एलेन मस्क ने कहा कि कंपनी के 8 सेमी-ट्रकों में एक ट्रक ने 81,000 पाउंड (36.74 टन) कार्गो के साथ ही 500 मील की यात्रा पूरी करी, और इस यात्रा के दौरान ट्रक की बैटरी को दोबारा से रिचार्ज करने की कोई जरूरत नहीं पड़ी।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published